यूपीए के घोटालों पर भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र

यूपीए के घोटालों पर भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र

नई दिल्‍ली | भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस नीत संप्रग शासन के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया है। इसमें संप्रग के दस साल के शासन के दौरान हुए भ्रष्टाचार, घोटालों और अर्थव्यवस्था के कथित कुप्रबंधन का खुलासा किया गया। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यूपीए सरकार के घोटालों पर बीजेपी की चार्जशीट जारी की। इस चार्जशीट में कांग्रेस के सबसे बड़े 21 घोटालों का जिक्र किया गया है। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने इन घोटालों की जांच अब तक नहीं होने दी। वरिष्ट भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों मां बेटों ने मिलकर देश में प्रधान मंत्री पद की गरिमा को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राहुल और सोनिया के सीईओ बनकर काम कर रहे है। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की गरिमा गिराने के लिए मनमोहन सिंह को जिम्‍मेवार ठहराया गया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपीए एक और यूपीए दो के शासन के दौरान अनगिनत घोटाले हुए। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इसकी गंभीरता से जांच नहीं करवाई। कांग्रेस राज में किसान आत्‍महत्‍या के लिए मजबूर हुए। यूपीए के राज में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी। बीजेपी नेता ने यूपीए के शासन के दौरान हुए इन सभी घोटालों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा है। 

Next Story