बेनी प्रसाद वर्मा ने की चुनाव आयोग की अवहेलना

बेनी प्रसाद वर्मा ने की चुनाव आयोग की अवहेलना
X

नई दिल्‍ली | कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की बदजुबानी बदस्‍तूर जारी है। चुनाव आयोग की अवहेलना करते हुए उन्‍होंने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया।
कांग्रेस नेता ने उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एक जानवर हैं और उन्‍हें सबक सिखाने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि 'जानवर' खुद नहीं चलते हैं बल्कि उन्‍हें नकेल के साथ चलाया जाता है। जानवरों के साथ सलूक करना मुझे बखूबी आता है।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को गुंडा कहे जाने पर बेनी प्रसाद वर्मा को चुनाव आयोग पहले ही नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन बेनी के बोल रुकने ही नहीं रहे हैं। इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में गोंडा में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी की तुलना जानवरों से कर डाली थी। वहीं, इससे पहले गोंडा में ही एक और जनसभा में बेनी ने मोदी को गुंडा कहा था।
गौर हो कि गुरुवार को ही चुनावी भाषणों में भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित विवादस्पद बयान पर प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग ने बेनी प्रसाद वर्मा को शनिवार सुबह तक आरोपों पर अपने पक्ष पेश करने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
कारण बताओ नोटिस उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारियों की शिकायतों और रिपोटो’ के बाद जारी किया गया है। इससे पहले, आयोग मोदी के खिलाफ ‘सबसे बड़े गुंडे’ की वर्मा की टिप्पणी पर पहले ही अपनी ‘अप्रसन्नता’ जता चुका है।

Next Story