Home > Archived > रंजिशन अधेड़ व युवक से की मारपीट

रंजिशन अधेड़ व युवक से की मारपीट

मुरैना । पोरसा और सुमावली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार को दो जगह रंजिश के चलते एक युवक और अधेड़ की मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र शिवराज सिंह तोमर निवासी मने का पुरा गुरुवार की दोपहर 01:30 बजे मतदान केन्द्र पर वोट डालने गया था तभी रंजिश के चलते गणेश और अंकुश निवासी करके का पुरा ने उसकी गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने एमएलसी रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, इधर कदम पुत्र काशीराम बघेल 50 वर्ष निवासी इतावली को गुरुवार की सुबह 6 बजे गांव के धर्मेन्द्र गुर्जर ने रंजिशन गाली-गलौज किया। जब उसने गालियों का विरोध किया तो उसने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिये हैं।


Updated : 20 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top