Home > Archived > भाजपा बन सकती है सबसे बड़ी पार्टीः शरद पवार

भाजपा बन सकती है सबसे बड़ी पार्टीः शरद पवार

भाजपा बन सकती है सबसे बड़ी पार्टीः शरद पवार
X

नई दिल्ली | यूपीए नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का मानना है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है।  शरद पवार ने ताजा बयान में कहा है कि एनडीए चुनाव में पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए के केंद्र में सरकार बनाने की संभावना ज्यादा है। गौर हो कि शरद पवार का यह बयान सियासी मायने रखता है क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था कि नरेंद्र मोदी को जब एसआईटी से क्लीन चिट मिल चुकी है तो फिर वह 2002 के गुजरात दंगों के मामले में दोषी कैसे हैं। पवार को लेकर यह भी अटकलें लगती रही है कि वह चुनाव के बाद स्थिति का आकलन कर एनडीए को समर्थन दे सकते हैं।
गौर हो कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनका ध्यान कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस को हराने पर केंद्रित हैं। ठाकरे ने कहा था कि एनसीपी नेता शरद पवार की मंशा थी कि वह एनडीए में शामिल हो जाएं, लेकिन हमने इसका विरोध किया और उनको एनडीए में शामिल होने से रोका। उद्धव का कहना है कि पवार हमेशा अपने सारे विकल्प खुले रखते

Updated : 2 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top