इंडिया ओपन बैडमिंटन : महिला एकल से 4 भारतीय खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली | मिश्रित युगल वर्ग से आठ जोड़ीदारों के बाहर होने के बाद सिरी फोर्ट खेल परिसर में जारी 250,000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में चार भारतीय खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। क्वालीफाईंग से मुख्य दौर में जगह बनाने वाली श्रुति मुंदादा, मुद्रा धैनजी के अलावा पीसी तुलसी और शैली राणे को हार का सामना करना पड़ा है।
श्रुति को क्वालीफाईंग से मुख्य दौर में जगह बनाने वाली चीनी खिलाड़ी जिन लियू ने 21-12, 21-8 से हराया जबकि मुद्रा को भारत की ही तृप्ति मुरगुंडे ने पराजित किया। मुरगुंडे ने यह मैच एक घंटे दो मिनट में 24-22, 12-21, 21-18 से जीता।
तुलसी को जापान की शिजुका उचिदा ने 21-18, 17-21, 21-18 से हराया। इसी तरह शैली को जापान की मिनात्सु मितानी ने 21-16, 21-8 से हराया। शैली को 33 मिनट में हार मिली।
इससे पहले, दिन की शुरूआत मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय जोड़ियों की हार से हुई। मिश्रित युगल वर्ग से भारत की चुनौती समाप्त हो चुकी है। कुल आठ भारतीय जोड़ियां दावा पेश कर रही थीं लेकिन कोई भी आगे नहीं बढ़ सकी।
शुरूआत अभिजीत नैमपेल्ले और तृप्ती मुरगुंडे की हार के साथ हुई। अभिजीत और मुरगुंडे को चीनी ताइपे के हुंग लिंग चेन और वेन सिंग चेंग की जोड़ी ने 21-14, 21-5 से हराया।
इसके बाद गौरव वेंकट और जूही देवांगन को चीन के जुन कांग और युवानतिंग तांग ने 21-9, 21-5 से हराया। यह मैच 13 मिनट चला।
प्रनव जेरी चोपड़ा और मनीषा के. को थाईलैंड के सुदकेत प्रापाकामोल और साराली टी. ने 21-8, 20-22, 21-16 से हराया।
तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा को थाईलैंड के ही मानीपोंग जोंगजीत और सैपसिरी टी. ने 21-16, 21-19 से हराया। यह मैच 36 मिनट चला।
अक्षय देवाल्कर और प्रांद्या गडरे को दक्षिण कोरिया के बेक चोएल शिन और हे वोन इयोम की जोड़ी ने 28 मिनट में 21-16, 21-13 से मात दी।
कमलदीप सिंह और चित्रलेखा को डेनमार्क के आंद्रेस क्रिस्टियानसेन और जूली हूमान ने 21-11, 21-8 से हराया। यह मैच 21 मिनट चला।
भारत के शीर्ष मिश्रित युगल खिलाड़ियों में शामिल अरुण विष्णु और अपर्णा बालन को चीन के लू काई और हूआंग वाई. ने 21-13, 21-11 से हराया। यह मैच 24 मिनट में समाप्त हुआ।
अभिषेक अहलावत और कीर्ति दास को कोरिया के सुंग ह्यून को और हा ना किम की चौथी वरीय जोड़ी ने हराया। अभिषेक और कीर्ति इस मैच के लिए कोर्ट पर नहीं उतर सके। इस तरह वॉकओवर के जरिए कोरियाई जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची।

Next Story