मऊरानीपुर (झाँसी) । दहेज की मांग को लेकर ससुराल जनो ने युवती के साथ मारपीट कर दी तथा उसे घर से बाहर निकाल दियां प्राप्त जानकारी के अनुसार मु0 शंकर का बगीचा झांसी निवासी राधेलाल अहिरवार ने अपनी पुत्री कल्पना की शादी 13 मार्च 2011 को हिन्दु रीति रिवाज के साथ मुहल्ला गॉधीगंज निवासी प्रेमचन्द्र अहिरवार के पुत्र धर्मेन्द्र से की । शादी में उसने सामर्थ अनुसार दान दहेज व मोटर डिस्कवर मोटरसाईकिल भी दी थी लेकिन शादी के कुछ माह बाद ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे तथा लडकी से एक लाख रूपये मायके से लाने के लिए कहने लगें। ससुराल वालों ने दहेज मेंं दी गई मोटर साईकिल बेच दी। कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कल्पना ने बताया कि गुरूवार को शाम 7 बजे उसके साथ सास ससुर व पति ने मारपीट की तथा एक कमरे में बन्द कर दियां किसी तरह कल्पना ने मोबाइल पर अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी तो इस पर उसके माता पिता लडकी की ससुराल आए। तो उन्हें भी ससुराल वालो ने गाली गलौज की तथा उसे घर से बाहर निकाल दिया और उसकी ढेड वर्षीय पुत्री को छीन लिया। कल्पना ने बताया कि उसकी ससुराल वाले लडकी होने से नाराज है। इस लिए उन्होने दो बार गर्भ की जॉच करायी। गर्भ में लडकी होने पर दबा खिलाकर उसका दो वार गर्भ पात भी कराया। प्रार्थना पत्र में कार्यवाही की मांग की गई।
दहेज की मांग को लेकर किया जा रहा उत्पीडऩ
Updated : 2014-04-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire