राज्यों को धन देने में भेदभाव नहीं करता केंद्र : सोनिया
रायपुर | छत्तीसगढ़ के सरगुजा संसदीय क्षेत्र के भटगांव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रदेश सरकार पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि केंद्र की संप्रग सरकार राज्यों को फंड देने में कोई भेदभाव नहीं करती। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि राज्य सरकार यहां कुछ भी नहीं कर रही है, इसलिए यहां से लोगों का पलायन हो रहा है, उन्हें काम की तलाश में बाहर जाना पड़ रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष किसी भी कीमत पर सत्ता चाहता है और इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है। संप्रग सरकार द्वारा 10 वर्षो के दौरान किए गए कार्यो की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "हमने दस सालों में लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश की है। हमने कई अधिकार दिए हैं। कोई भूखा न रहे, इसके लिए भोजन का अधिकार दिया है और जब तक इस देश में ऐसी स्थिति न आ जाए कि कोई आदमी भूखा न रहे तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।"
उन्होंने कहा, "हम आने वाले सालों में लोगों को आवास का अधिकार देंगे और दवा पाने का अधिकार देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संप्रग सरकार राज्यों को फंड देने में कोई भेदभाव नहीं करती है।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की सत्ता पाने के लिए भाजपा सभी सीमाएं लांघ रही है।
सोनिया ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन इस बार का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच हो रहा है।