Home > Archived > देश के चार राज्यों में चौथे चरण का मतदान जारी

देश के चार राज्यों में चौथे चरण का मतदान जारी

देश के चार राज्यों में चौथे चरण का मतदान जारी
X

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2014 के चौथे चरण में आज चार राज्यों की सात सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। जिन राज्यों में आज मतदान किया जा रहा है उनमें गोवा की दो सीटें उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा, असम के करीमगंज, सिलचर और स्वायत्तशासी जिला, सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं। सिक्किम के 32 विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही मतदान जारी है। जहां उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा सीटों पर कुल 10 लाख 60 हजार 777 मतदाता अपनी-अपनी सीट से एक-एक उम्मीदवार को चुनकर लोकसभा भेजेंगे। वहीं, असम की तीन सीटों करीमगंज, सिलचर और स्वायत्तशासी जिला संसदीय सीटों के लिए आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत असम की तीन लोकसभा सीटों के लिए सुबह मतदान शुरू हो गया।
साथ ही, सिक्किम की एकमात्र सीट के लिए आज यहां वोट डाले जा रहे हैं। कुल 538 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 70 हजार 731 मतदाता वोट डालेंगे। इसके अलावा,त्रिपुरा पूर्व एक सुरक्षित सीट मानी जा रही है जहां कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां कुल 11 लाख 40 हजार 269 मतदाताओं के लिए 1490 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


Updated : 12 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top