Home > Archived > रणबीर सिंह के साथ काम करने को बेताब दीपिका

रणबीर सिंह के साथ काम करने को बेताब दीपिका

रणबीर सिंह के साथ काम करने को बेताब दीपिका
X

मुंबई। अदाकारा दीपिका पादुकोण ने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं खुश हूं कि दर्शकों ने पर्दे पर मेरी और रणबीर सिंह की जोड़ी को पसंद किया है। इसी के साथ अभिनेत्री ने यह भी इच्छा जताई है कि अगली बार मैं और रणबीर जिस भी फिल्म में काम करें वह रामलीला से भी बेहतर हो।
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला'की सफलता के बाद बॉलीवुड फिल्मों में रणवीर-दीपिका की जोड़ी की मांग बढ़ गई है। दीपिका ने कहा कि फिल्म में मेरे और रणवीर के बीच की जो केमिस्ट्री थी वह फिल्म में बेहतर दिखी। मुझे लगता है कि केमिस्ट्री वही होती है जब दो अभिनेता चरित्र के हिसाब से खुद को पेश करते हैं।
दीपिका ने एक साक्षात्कार में बताया कि हम दोनों ही भाग्यशाली हैं कि हम एक बेहतरीन प्रेम कहानी और मजबूत किरदारों के साथ संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक की फिल्म का हिस्सा बने। मुझे उम्मीद है कि मैं और रणवीर इसके बाद चाहे जो भी फिल्म करें वह ‘राम लीला’ की तरह ही अच्छी या उससे भी बेहतर हो। 

Updated : 11 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top