बिहार : मतदान से पूर्व विस्फोट, दो सीआरपीएफ जवान श​हीद

बिहार : मतदान से पूर्व विस्फोट, दो सीआरपीएफ जवान श​हीद
X

नई दिल्ली। बिहार में बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की शुरुआत से पूर्व आज तड़के नक्सलियों ने मुंगेर जिला स्थित हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंगमें विस्फोट कर दिया। इस घटना में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए जबकि सात अन्य जवान घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, सीआरपीएफ के जवान सुबह जमुई संसदीय क्षेत्र में चुनाव कराने जा रहे थे, जैसे ही उनका वाहन भीमबांध जंगल में पहुंचा नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस संबंध में मुंगेर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर, नक्सलियों ने लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में पुलिस के पूर्व शिविर पर भी हमला किया है जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Next Story