यूक्रेन मुद्दे का कूटनीतिक समाधान खोजने के पक्ष में अमेरिका

वॉशिंगटन। यूक्रेन और रूस के मध्य विवादों में आए दिन नएमोड़ आ रहे ​है। इस मामले पर आज अमेरिका ने कहा है कि वह यूक्रेन मुद्दे का कूटनीतिक समाधान खोजने के पक्ष में है जो उस देश के लोगों के हित और इच्छा का सम्मान करता हो।
इस बारे में कार्नी ने कहा, 'हम इस मुद्दे को कूटनीति के जरिए सुलझाना चाहते हैं और यह प्रक्रिया यूक्रेन और यूक्रेनी लोगों के हितों का सम्मान करने वाली होनी चाहिए।'
कार्नी ने साथ ही यह भी स्वीकार किया कि यह एक कठिन प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, 'और इसीलिए हमने रुस से सैनिक वापस बुलाने तथा स्थिति को संकट से पूर्व की स्थिति में लाने को कहा है।'

Next Story