Home > Archived > जनमानस

जनमानस

नगर निगम के सूरदास इंजीनियर


ग्वालियर में महाराजपुरा हवाई अड्डे के पास पिछले 4 वर्ष से एक विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य बिना अनुमति लिए चल रहा है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि निगम इंजीनियरों को यह दिखाई नहीं दिया। केवल दिखाई ही नहीं दिया अपितु सुनाई भी नहीं पड़ा हालांकि सेना के क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्य को समाचार पत्रों में भी स्थान मिला था पर न जाने किस कारण से निगम के इंजीनियर इस ओर ध्यान नहीं दे पाए। इस उदासीनता पर इन इंजीनियरों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के लिए निगमायुक्त भी संदेह के घेरे में आते हैं, सब शामिल है इसलिए कोई कार्रवाई होना भी संभव नहीं है। इन इंजीनियरों को यह भी दिखाई नहीं देता कि कॉलोनियों में प्राइवेट चेम्बर, सीढिय़ां, सड़कों या फुटपाथों पर बनाए जाते हैं। जबकि इन कार्यों के लिए निगम द्वारा पारित नक्शों में प्लाट में सड़क की ओर 5 फीट चौड़ी जगह खुली छोड़ी जाती है।

लालाराम गांधीनगर

Updated : 1 April 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top