देश की पहली लोक अदालत भोपाल में
X
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग द्वारा भोपाल जिले के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आज 29 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सूचना का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद यह लोक अदालत देश की पहली लोक अदालत होगी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य सूचना आयोग द्वारा राजधानी भोपाल स्थित अरेरा प्रशासनिक परिसर कार्यालय परिसर में इस वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न लंबित मामलों की सुनवाई छह एकलपीठों द्वारा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक पहली एकलपीठ में मुख्य सूचना आयुक्त केडी खान द्वारा प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी, जबकि दूसरी पीठ में सूचना आयुक्त गोपाल कृष्णा दंडोतिया, तीसरी पीठ में सूचना आयुक्त आत्मदीप, चौथी पीठ में सूचना आयुक्त जयकिशन शर्मा, पांचवी में सुखराज सिंह और छठी पीठ में हीरालाल त्रिवेदी विभिन्न लंबित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। इस लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निराकरण करने के लिए छह एकलपीठों की व्यवस्था की गई है।