यूपी में दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
X
गोरखपुर | उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों चुनाव से पहले किसी आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था और मोनू ने ही इनकी जानकारी दी थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।
गोरखपुर के पास से दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद विस्फोटक की सूचना पर पंजाब मेल अप एंड डाउन ट्रेनों को मुरादाबाद और अंबाला में खंगाला गया है। हालांकि ट्रेनों में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
आतंकियों के पास से दो एके 47, पिस्तौल, ग्रेनेड, अत्याधुनिक असलहे, विस्फोटक और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए है। इन दोनों आतंकियों ने अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान द्वारा 2010 से 2011 तक आतंकी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
सूत्रों के अनुसार, जब इन्हें कुछ चित्रों के माध्यम से उस व्यक्ति के पहचान के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी, तो उनमें से इन दोनो ने एक कुख्यात आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन से सम्बद्ध तौसीफ के रुप में पहचाना गया है। इन आतंकियों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री पद के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर फिदायी हमले की साजिश की थी।