अंडमान निकोबार द्वीप में 6.5 तीव्रता का भूकंप

X
पोर्टब्लेयर | अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गयी। हालांकि सरकार ने कहा है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूविज्ञान मंत्रालय के सचिव के अनुसार, ‘इंदिरा प्वाइंट से पूर्व में करीब 70 किलोमीटर दूर आज शाम सात बजकर 11 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गयी है। उन्होंने कहा, ‘हमें इससे सुनामी को कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। हालांकि हमने एक सामान्य चेतावनी जारी की है और अपनी प्रणाली को सचेत रखा है।’
Next Story
