यह जीत हमारे लिए शानदार रहा : धोनी
X
मीरपुर | भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले मैच में सात विकेट से मिली जीत को शानदार करार दिया लेकिन वह क्षेत्ररक्षण के स्तर से नाखुश दिखे। धोनी ने मैच के बाद कहा, हमने कुछ कैच छोड़े। बेहतर होता कि हम इन कैच को लेने में सफल रहते। इसके अलावा यह हमारे लिये बहुत शानदार मैच रहा।
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 130 रन ही बनाने दिये और फिर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। भारत की तरफ से विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने उपयोगी पारियां खेली। धोनी ने कहा, रोहित और धवन ने हमें बहुत अच्छी शुरूआत दिलायी तथा कोहली और रैना ने उसका पूरा फायदा उठाया। रैना को रन बनाते हुए देखना अच्छा लगा। उसके टीम में होने से हमारे मध्यक्रम में आक्रामकता आ गयी है।
अमित मिश्रा के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के फैसले के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, हम आगे भी ओस की स्थिति देखकर फैसला करेंगे। अमित मिश्रा जितना अच्छा प्रदर्शन कर सकता था उसने आज उसका 70 से 75 प्रतिशत ही किया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाये लेकिन इसके अलावा वह अपने क्षेत्ररक्षकों के प्रदर्शन से भी खुश नहीं दिखे।
हफीज ने कहा, पिच में थोड़ा नमी थी। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी और इसमें अतिरिक्त उछाल भी थी। हमने 20 रन कम बनाये। उन्होंने कहा, हमने कुछ कैच भी छोड़े। हमें इस तरह के मैच में इन कैच को लेना चाहिए था। अभी टूर्नामेंट में लंबा सफर तय करना है। हम वापसी करेंगे। अमित मिश्रा ने अंतिम एकादश में शामिल किये जाने का पूरा फायदा उठाया और 22 रन देकर दो विकेट लिये। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। मिश्रा ने कहा, मैंने कड़ी मेहनत की थी और मुझे खुशी है कि हम यह मैच जीतने में सफल रहे। मैं हमेशा विकेट लेने और दबाव बनाने के बारे में सोचता हूं। धोनी ने आज मेरा काफी समर्थन किया। प्रत्येक गेंदबाज इस तरह का समर्थन चाहता है।