Home > Archived > रामदेव के योग महोत्सव में हिस्सा लेंगे मोदी

रामदेव के योग महोत्सव में हिस्सा लेंगे मोदी

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मोदी के साथ रविवार को योगासन करेंगे। रामदेव ने कहा कि दुनिया में पहली बार इतना बड़ा योग महोत्सव होगा जिसमें एक साथ करोड़ों लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह महोत्सव किसी के चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है। बाबा ने महोत्सव में सोनिया, केजरीवाल को भी शामिल होने का न्योता दिया।
रामदेव ने कहा कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर इस आयोजन का एक मात्र उद्देश्य है कि देश भौतिक से साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति करें। उन्होंने बनारस और बड़ोदरा से मोदी के चुनाव लड़े जाने से देश में गलत संदेश जाने को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात से चुनाव लड़ने का मोदी का फैसला भावनात्मक है ताकि वहां के लोगों को निराशा न हो। उन्होंने बनारस में केजरीवाल के चुनाव लड़ने को सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका बताया।
रामदेव ने भाजपा के अंदरुनी खींचतान को पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र का हिस्सा बताया। उन्होंने आडवाणी को भाजपा का भीष्मपितामह कहा।
गौरतलब है कि भाजपा के ‘नमो टी’ पर से अभी चुनाव आयोग की लटकती तलवार हटी नहीं थी कि अब एक बार फिर मोदी और बाबा रामदेव के एक साथ योग शिविर में हिस्सा लेने से आयोग के आंखों की किरकिरी बनना पड़ सकता हैं।

Updated : 21 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top