राजस्थान : बीसलपुर बांध में नाव पलटने से नौ महिलाओं की मौत

X
जयपुर। राजस्थान में टोंक जिले में आज बीसलपुर बांध में नाव पलट जाने से नौ महिलाओं की मौत हो गई। हांलांकि नौका चालक तैरकर सुरक्षित निकल आया और डूबे चार लोगों को बचा लिया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाव कासीर गांव से श्रमिकों को लेकर बांध के मध्य उस स्थान पर जा रही थी जहां पानी कम होने की वजह से खेती हो रही थी। बीच रास्ते में यह अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें पंद्रह लोग सवार थे जिनमें से चार को बचा लिया गया और नाव चालक तैरकर निकल आया।
Next Story
