Home > Archived > रितिक को लेकर फिल्म बनाने जा रहें है राकेश रोशन

रितिक को लेकर फिल्म बनाने जा रहें है राकेश रोशन

रितिक को लेकर फिल्म बनाने जा रहें है राकेश रोशन
X

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार राकेश रोशन एक बार फिर अपने बेटे रितिक को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। राकेश रोशन इससे पहले रितिक को लेकर 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'काईटस' और 'कृष 3' जैसी फिल्में बनायी है। 'कृष 3' की सफलता के बाद राकेश रौशन एक बार फिर रितिक रौशन को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि यह फिल्म 'कृष' का चौथा संस्करण नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हम 'कृष-4' को एक सुपर तकनीक में बनाना चाहते हैं। लेकिन अभी अब हम दूसरी फिल्म की ​स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। राकेश रोशन ने कहा इस फिल्म के जरिये ​मैं रितिक को नए अवतार में पेश करना चाहता हूं।

Updated : 20 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top