जनमानस
घूस देने पर हो अधिकतम सजा
घूस देने की कड़ी सजा का प्रावधान होने पर भ्रष्टाचार से प्रभावी ढंग से लड़ा जा सकता है। हमें घूस लेने वालों के साथ-साथ घूस देने वालों को भी चिन्हित करना होगा, क्योंकि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में घूस लेने वालों की तरह घूस देने वाले भी बराबर के गुनहगार हैं। राजनीति एवं नौकरशाही दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर लोग अपने परिवार को भी पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं, इसके बावजूद भी इन क्षेत्रों में युवकों का जी-तोड़ आकर्षण चिन्ता का विषय है। इन दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों के क्रमबद्ध अध्ययन द्वारा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है।
प्रो. एस.के. सिंह, ग्वालियर
Updated : 20 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire