जनमानस
देश के नहीं, सिर्फ कांग्रेस के लिए मंत्री
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और रक्षामंत्री ए.के. एंटनी। तीन मंत्री कोई एक काम ऐसा नहीं गिना सकते जिससे इनके पदों की महत्ता राष्ट्र के लिए गौरवान्वित हुई हो। अब तो चुनाव का समय है लिहाजा सुनना, बोलना, सुनाना सब कुछ विष भरा है। सलमान खुर्शीद का सेवा संगठन विवाद भी इनाम पा जाता है और वे विदेश मंत्री बनाए जाते हैं ऐसे में वे नाम के विदेश मंत्री रहकर काम में शून्य साबित होते हैं। रक्षामंत्री एंटनी रक्षा सौदों के विवादों का शतक लगाते हैं और उनकी ईमानदारी देश की रक्षा तैयारियों पर भारी पड़ती है और गृहमंत्री शिंदे का तो कहना ही क्या भगवा आतंकवाद मीडिया को कुचलना मुसलमानों की तरफदारी में निर्लज्जता पूर्ण बयान देना कोई उनसे सीखे। दायित्व है कि वो अपनी पार्टी केन्द्रित गृहमंत्रालय की तैयरी में जुटा रहे देश की कोई फिक्र नहीं। कांग्रेस ही जिनके लिए देश है ऐसे मंत्रियों को इस चुनाव में अवश्य ही मुंह की खानी होगी। आखिर राष्ट्र से ऊपर कोई नहीं हो सकता।
हरिओम जोशी, भिण्ड