Home > Archived > छोटे पर्दे का शो '24'मेरी पहली प्राथमिकता है:अनिल कपूर

छोटे पर्दे का शो '24'मेरी पहली प्राथमिकता है:अनिल कपूर

छोटे पर्दे का शो 24मेरी पहली प्राथमिकता है:अनिल कपूर
X

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर को हाल ही में, बॉलीवुड के कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल चुके हैं। लेकिन वह छोटे पर्दे के शो '24'के दूसरे संस्करण को अपनी पहली प्राथमिकता देते हैं।
कार्यक्रम की दूसरी श्रंखला की योजनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि मेरी पूरी टीम प्री-प्रोडक्शन में है। केवल मेरी अपनी तारीखों पर काम बाकी है।
उन्होंने बताया कि मेरे पास फिल्मों के कई ऑफर हैं। लेकिन मैंने अभी उनके लिए हां नहीं कहा है। मुझे '24' के दूसरे सीजन की तारीखों पर काम करने की जरूरत है। एक फिल्म अभिनेता के तौर पर मैं सब कुछ देख और कर चुका हूं। टेलीविजन मेरे लिए नया माध्यम है और यह बहुत रोमांचक है। गौरतलब है कि '24' टीवी श्रृंखला, अमेरिकी टीवी श्रृंखला '24' का भारतीय रूपांतरण है। इसके दूसरे सीजन में अनिल, टिस्का चोपड़ा और मंदिरा बेदी नजर आएंगे। इसके पहले संस्करण को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।


Updated : 16 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top