राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा
X
लखनऊ। राहुल गांधी को महात्मा गांधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जिम्मेदार ठहराना भारी पड़ रहा है। उनके खिलाफ यूपी में लखीमपुर-खीरी की अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को महात्मा गांधी की हत्या के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था और संगठन को हत्यारा कहा था। राहुल के इस बयान पर लखीमपुर खीरी में पीपुल फॉर लीगल ऐड के प्रांतीय संयोजक एडवोकेट सानू शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायिक मैजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज कराए गए मुकदमे में याचिकाकर्ता ने कहा है कि महात्मा गांधी हत्याकांड की जांच करने वाली एजेंसियों और कपूर जांच आयोग ने इस हत्याकांड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोई प्रत्यक्ष व परोक्ष भूमिका नहीं पाई थी, ऐसे में राहुल गांधी की बयानबाजी मानहानि की श्रेणी में आती है।