Home > Archived > जनमानस

जनमानस

नेता नैतिकता अपनाएं

कुछ नेता चुनावों में एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ते हैं और जब वे दो क्षेत्रों से चुनाव जीत जाते हैं तो एक क्षेत्र को छोड़ देते हैं जिसके फलस्वरूप छोड़े गए क्षेत्र में उपचुनाव कराना पड़ता है जिसमें जनता की गाढ़ी कमार्ई का धन खर्च होता है। ऐसा करना गैर कानूनी न हो तब भी अनैतिक तो है। नेता जनता के धन के रक्षक होते हैं, धन को बरबाद करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। अत: लोकसभा चुनावों में एक नेता को एक क्षेत्र से ही चुनाव लडऩा चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते तो जनता उन्हें सभी क्षेत्रों से हराकर उनको पाठ पढ़ाए। आशा है नेता अपने नैतिक होने का सबूत पेश करेंगे।

लालाराम, गांधीनगर

Updated : 11 March 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top