राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए जयाप्रदा और अमर सिंह
X
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह और जयाप्रदा को आखिरकार चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल का सहारा मिल ही गया। अमर सिंह ने अपनी सहयोगी जयाप्रदा के साथ रालोद का दामन थाम लिया। रालोद सूत्रों की मानें तो अमर सिंह फतेहपुर सीकरी तथा जया प्रदा बिजनौर से चुनाव लड़ेगी। कुछ दिन पहले अमर सिंह और जयाप्रदा के कांग्रेस में शामिल होने की भी बातें चली थीं। लेकिन कांग्रेस जयाप्रदा को तो लेने को तैयार थी, लेकिन अमर सिंह को नहीं। रालोद नेता अमर सिंह व अभिनेत्री जया प्रदा ने एक पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की है। अमर सिंह ने कांग्रेस, बसपा व सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियों उत्तर प्रदेश का विकास करना नहीं चाहती। विकास के लिए यूपी का बंटवारा जरुरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं रालोद में नाम की राजनीति करने नहीं आया हूं, विकास की राजनीति करुंगा। चौधरी चरण सिंह व चौधरी अजित सिंह की प्रशंसा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में चौधरी परिवार का बड़ा योगदान है, लेकिन सपा सुप्रीमों न इस परिवार के हुये और न ही मेरे हुए। कहा कि सपा को आगे बढ़ाने में हमने जो मेहनत किया, उसको सपा सुप्रीमों ने तार-तार कर दिया। इस पार्टी को छोड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि हमारी सभी मेहनत बेकार पड़ गयी है, इसलिए मैं रालोद पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। कहा कि यह हमारी पुरानी पार्टी है, मैं कहीं और नहीं मैं अपने पूर्व के घर में आया हूं।