Home > Archived > जनलोकपाल बिल पर नहीं मांगी थी सलाह : केएन भट्ट

जनलोकपाल बिल पर नहीं मांगी थी सलाह : केएन भट्ट

जनलोकपाल बिल पर नहीं मांगी थी सलाह :  केएन भट्ट
X

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल के संवैधानिक होने के दावा करते हुए जिन कानूनविदों की राय को आधार बताया था, अब उस पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस संबंध में, पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएन भट्ट ने कहा है कि बिल पर केजरीवाल की उनसे किसी तरह की बात नहीं हुई। साथ ही, भट्ट ने उपराज्यपाल को 'कांग्रेस का एजेंट' बताए जाने पर भी ऐतराज जताया है।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने जनलोकपाल बिल पर उपराज्यपाल को चिट्ठी लिख दावा किया था कि सरकार को बिना केंद्र की इजाजत के भी जनलोकपाल बिल लाने का पूरा संवैधानिक हक है। इसमें केजरीवाल ने जिन विशेषज्ञों का हवाला देकर दावा किया, अब उन्‍होंने भी उनसे मुंह मोड़ लिया है। इनमें से दो विशेषज्ञों ने कहा है कि केजरीवाल को हमने कोई राय नहीं दी।
गौरतलब है कि लोकपाल बिल पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कल कहा था कि दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल कांग्रेस के एजेंट हैं।


Updated : 8 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top