Home > Archived > राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में शीला पर हो सकती है कार्रवाई

राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में शीला पर हो सकती है कार्रवाई

राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में शीला पर हो सकती है कार्रवाई
X

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटाले के मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल सरकार इस मामले में शीला दीक्षित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दे सकती है।
दरअसल, राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लाइट की खरीद में अनियमितता का मामला सामने आया था। आरोप है कि पांच से छह हजार रुपये में मिलने वाली लाइट 27 हजार रुपये में खरीदी गई।
इस संबंध में दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें शीला का नाम लेकर कहा गया है कि तत्कालीन सरकार ने निजी कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया है।
रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एंटी करप्शन ब्यूरो को मामला दर्ज करने का आदेश दे सकते हैं। इसी के साथ एमसीडी अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज हो सकता है। एमसीडी के कारण सरकार को 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले 3 फरवरी को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी थी। केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनियों में प्रोवीजनल सर्टिफिकेट बंटवाने के मुद्दे पर शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की थी।

Updated : 6 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top