राजनीति में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है: शिल्पा

राजनीति में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है: शिल्पा
X

नई दिल्ली | बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उन्हें राजनीति कोई दिलचस्पी नहीं है। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो राजनीति में आने में मुझे कोई रुचि नहीं है। मैं कभी राजनीति में नही आना चाहती। जब उनसे पूछा गया कि देश का प्रधानमंत्री कैसा होना चाहिए इसके जबाब में शिल्पा ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री एक ऐसे व्यक्ति को बनना चाहिए जो देश के बारे में पहले सोचता हो। सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर शिल्पा शेट्ठी ने कहा कि सचिन इस पुरस्कार के सही हकदार हैं।
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी आखिरी बार छोटे पर्दे पर आने वा​ले सीरियल 'नच बलिये' में जज की भूमिका निभाती हुई नजर आई।

Next Story