Home > Archived > ज्यूरिख चैलेंज में पांचवें स्थान पर रहे आनंद

ज्यूरिख चैलेंज में पांचवें स्थान पर रहे आनंद

ज्यूरिख चैलेंज में पांचवें स्थान पर रहे आनंद
X

ज्यूरिख | पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा और उन्हें ज्यूरिख शतरंज चैलेंज के रैपिड वर्ग में निराशाजनक पांचवें स्थान पर रहे।
क्लासिकल वर्ग में वह चार अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे थे लेकिन रैपिड वर्ग में वह कुल पांच में से एक ही अंक बना सके और छह खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में दस में से सिर्फ पांच अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को रैपिड वर्ग में सिर्फ दो अंक मिले लेकिन वह शीर्ष पर रहे। उन्होंने कुल 10 अंक बनाए और वह इटली के फेबियानो कारूआना और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से एक अंक आगे रहे। अमेरिका के हिकारू नकामूरा 7.5 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे जबकि आनंद पांचवें स्थान पर रहे। इस्राइल के बोरिस गेलेफेंड उनसे आधा अंक पीछे रहे।
आनंद का प्रदर्शन रैपिड वर्ग में क्लासिकल से भी खराब रहा जहां उनकी शुरुआत ही दो हार के साथ हुई थी। रैपिड में आनंद को पहली तीन बाजियों में आरोनियन, नकामूरा और कारूआना से पराजय झेलनी पड़ी जिससे शीर्ष तीन में रहने की उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्होंने आखिरी दो बाजियां गेलफेंड और कार्लसन से ड्रॉ खेली। अब आनंद मार्च में रूस के खांती मेनसिस्क में कैंडिडेटस टूर्नामेंट खेलेंगे।

Updated : 5 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top