इतालवी नौसैनिकों पर विवाद जल्द सुलझाएं: उच्चतम न्यायालय

इतालवी नौसैनिकों पर विवाद जल्द सुलझाएं: उच्चतम न्यायालय
X

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र से दो इतालवी नौसैनिकों पर समुद्री डकैती विरोधी कानून लाने के मुद्दे से जुड़े सभी विवादों को सुलझाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अब अगली सुनवाई दस फारवरी को होगी।
इटली के दो नौसैनिकों पर साल 2012 में केरल के अपतटीय क्षेत्र में दो भारतीय मछुआरों को मार डालने का आरोप है। अदालत ने आज इटली सरकार की उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें समुद्री नौवहन सुरक्षा से जुड़ा आतंकवाद रोधी कानून एसयूए लगाए जाने को चुनौती दी गई है।
न्यायमूर्ति बीएस चौहान के नेतृत्व वाली पीठ ने केंद्र से 10 फरवरी तक मुद्दे पर गतिरोध को खत्म करने और रूख स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, यह मुद्दा कानून, गृह और विदेश मंत्रालय से भी जुड़ा है। अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती ने पीठ को बताया कि केंद्र ‘लगभग’ मुद्दे को सुलझाया जा चुका है और वह सुनवाई की अगली तारीख को जवाब देगा। वहीं, इटली सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि केंद्र मामले में कार्यवाही आगे बढ़ाने में सफल नहीं रहा है और शीर्ष अदालत द्वारा नियमित कार्यवाही आयोजित करने का आदेश दिए जाने के बाद से 13 महीने गुजर चुके हैं। गौरतलब है कि याचिका में कहा गया है कि यह शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ है जिसने सिर्फ समुद्री क्षेत्र कानून, भादंसं, सीआरपीसी और यूएनसीएलओएस के तहत कार्यवाही की मंजूरी दी थी।

Next Story