बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

X
मुंबई। बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है। मार्च सीरिज की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स 133 अंक चढ़कर 21120 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 6280 के बेहद करीब पहुंच गया है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38.15 अंक यानि 0.61 फीसदी चढ़कर 6276 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। हैल्थकेयर शेयर सबसे ज्यादा 2.27 फीसदी चढ़कर बंद हुए। वहीं आईटी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। कारोबार के आखिर में हिंडाल्को 6.86 फीसदी की भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स और टीसीएस 4.15 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बीएचईएल 3.18 फीसदी और ओएनजीसी 2.68 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
Next Story