Home > Archived > यूनाईटेड बैंक पर हो सरकारी नियंत्रण : आरबीआई

यूनाईटेड बैंक पर हो सरकारी नियंत्रण : आरबीआई

यूनाईटेड बैंक पर हो सरकारी नियंत्रण : आरबीआई
X

नई दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त मंत्रालय से यूनाईटेड बैंक के नियंत्रण को सरकार के हाथ में देने को कहा है। आरबीआई के मुताबिक बैंक का एनपीए इतना बढ़ गया है कि अब सरकार को ही इसे ठीक करना होगा।
आरबीआई ने पत्र लिखकर वित्त मंत्रालय से युनाइटेड बैंक के ऊपर कोई ठोस कदम उठाने को कहा है। आरबीआई के मुताबिक युनाइटेड बैंक के बोर्ड को हटा दिया जाना चाहिए और इसकी जगह एक एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति की जाए जो एनपीए की वसूली के लिए कदम उठाए। हालांकि युनाइटेड बैंक के बोर्ड को हटाने पर सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।


Updated : 25 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top