Home > Archived > रियो ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल

रियो ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल

रियो डी जेनेरियो | विश्व के सर्वोच्च वरीय टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल उम्दा प्रदर्शन करते हुए रियो ओपन के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। 13 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपने ही देश के पाब्लो अंदूजार को 2-6, 6-3, 7-6 से हराया।
आस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे नडाल 10 महीने के अंतराल पर क्ले कोर्ट मैच हारते दिख रहे थे। पहला सेट गंवाने के बाद दूसरा सेट उन्होंने अपने नाम किया लेकिन तीसरे सेट में उन्हें टाइब्रेकर के बाद ही जीत मिल सकी।
खिताब के लिए नडाल को अब यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव से भिड़ना है। डोल्गोपोलोव ने दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन के दिग्गज डेविड फेरर को 6-4, 6-4 से हराया।
आठ मैचों में फेरर के खिलाफ डोल्गोपोलोव की यह दूसरी जीत है। वह अक्टूबर 2012 के बाद पहली बार किसी एटीपी आयोजन के फाइनल में पहुंचे हैं।

Updated : 23 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top