Home > Archived > दिल्ली में चौकीदार बनकर बैठूंगा: मोदी

दिल्ली में चौकीदार बनकर बैठूंगा: मोदी

दिल्ली में चौकीदार बनकर बैठूंगा: मोदी
X

लुधियाना। बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज पंजाब के लुधियाना में रैली की। रैली के दौरान मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पहचान बन गया है भष्टाचार। ये पार्टी सिर्फ एक आदमी की पार्टी रह गई है। खुद के प्रधानमंत्री बनने पर मोदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनकर बैठूंगा और देश की तिजोरी पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा। मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की दोस्ती से कांग्रेस परेशान है। यहां उसकी बांटों और राज करो की नीति फल रही है। मोदी ने कहा, कि पूरी एबीसीडी, कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पहचान बन गई है। ए से आदर्श घोटाला, बी से बोफोर्स घोटाला, सी से कोयला घोटाला। कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली, से एक रुपया निकलता है तो गांव पहुंचते पहुंचते 15 पैसे हो जाता है। मैं पूछता हूं कि वो कौन सा पंजा था जो रुपये को घिसता था और रुपया 15 पैसे में बदल जाता था।
इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पंजाब में प्रकाश सिंह बादल की सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, 'अगर किसी एक पार्टी ने मुझसे मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने की बात कही थी, तो वह अकाली दल ही था। मोदी की पंजाब में यह पहली रैली है। यह रैली पंजाब के जगराओं में हो रही है।

Updated : 23 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top