10 तौले सोना व नगदी लूट ले गए हत्यारे

मामला गत दिवस हुई महिला की हत्या का
शिवपुरी । शहर के व्यस्ततम मार्ग राजेश्वरी रोड पर प्रतिष्ठित गुड़ावाले परिवार की महिला श्रीमती प्रेमलता पत्नी राधेश्याम गौड़ (55) की कल हत्या लूट के उद्देश्य से की थी। हत्यारे घर की अलमारी का लॉकर व एक गुप्त स्थान पर जाकर लगभग 10 तौले सोने के आभूषण व 45 हजार रु. नगद ले गए। शादी से लौटने के बाद गुड़ावाले परिवार ने जब घर की तलाशी ली तो इस लूट का पता चला। ऐसा अनुमान है कि प्रेमलता की हत्या कल सुबह 10:30 से 12:30 बजे के बीच हुई। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 10:30 बजे तक प्रेमलता को देखा गया था और 12:30 बजे जब दूध देने वाला आया तो वह आवाज लगाकर परेशान होकर चला गया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमलता गौड़ निवासी राजेश्वरी रोड पर अपने परिवार के साथ रहती थीं, उनके परिवार के सदस्य उज्जैन शादी में गए थे और रात में सोने के लिए उनके रिश्ते में चाची आती थीं। आज सुबह वह घर से गई इसके बाद बताया जाता है कि 10-10:30 बजे तक कुछ लोगों ने प्रेमलता को देखा। वहीं मृतका के घर पर कार्ड देने आए एक आरक्षक ने किन्हीं दो युवकों को खड़ा देखा था। यह संभव हो सकता है कि वृद्ध महिला की हत्या में उक्त व्यक्तियों का हाथ हो? जिससे यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि हत्यारों के गिरेवान तक पुलिस के हाथ जल्द ही पहुंच जाएंगे।
लूट व हत्या में किसी नजदीकी पर संदेह
ड्डराजेश्वरी रोड जैसे व्यस्ततम मार्ग पर दिनदहाड़े लूट और हत्या के मामले में पुलिस को किसी नजदीकी व्यक्ति के हाथ होने का अंदेशा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूट की वारदात में आरोपीगण उस गुप्त स्थान पर घर में पहुंच गए जहां गहने रखे हुए थे। इसकी जानकारी परिवार के लोगों या निकटस्थ व्यक्तियों को ही हो सकती है और शायद पहचान जाने के डर से आरोपियों ने प्रेमलता की हत्या कर दी। इस मामले में आज ब्राह्मण समाज रामजी व्यास के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंपेगा।
