Home > Archived > जनमानस

जनमानस

यूपी के विकास में बाधक मुलायम


मुलायम का कहना है कि यूपी का गुजरात की तरह विकास नहीं होने देंगे? तो कितने दिन? क्या यूपी हमेशा मुलायम का गुलाम ही बना रहेगा? यूपी में तीस वर्ष पहले मोदी फेक्टर से काम होता तो आज यूपी गुजरात, हरियाणा, गोवा, हिमाचल जैसे राज्यों की श्रेणी में पहले नम्बर पर होता। आज यूपी का तीस प्रतिशत युवा हर साल दूसरे राज्यों में काम करने जाता है, दूसरा जातिवाद में घिरा हुआ है। गुंडों का यूपी में भंडार कम हो तो यूपी में मुलायम, भैया, आजम खा, मायावती की तरह नेता चलन से बाहर रहे। गुजरात माडल मोदी का है, तो क्या हुआ? लागू करने से यदि राज्य का विकास बढ़ता हो, पिछड़ापन घटता हो और नयापन को अपनाने के लिए यूपी हमेशा तैयार है।



सुनील कलमेरी, इन्दौर

Updated : 20 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top