राजीव गांधी हत्याकांड मामले में अदालत के फैसले का पालन करेगी सरकार: सिब्बल
X
नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि राजीव गांधी हत्याकांड मामले में दोषियों को मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के निर्णय का सरकार पालन करेगी।
सिब्बल ने कहा कि जिन लोगों ने राजीव गांधी की हत्या की उनको कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। यह अटर्नी जनरल का रूख था। अब अदालत ने फैसला दिया है। स्वाभाविक तौर पर हम इसका पालन करेंगे। हम इससे सहमत या असहमत हो सकते हैं लेकिन हमें इसका पालन करना है।
उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अफजल गुरू के खून की प्यासी बने हुई थी। लेकिन, यह आश्चर्यजनक है कि जब दूसरे हत्यारों की बात आई तब वे एक शब्द भी नहीं बोले। मैं समझता हूं कि भाजपा को जवाब देना चाहिए।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में भारत के प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कल राजीव गांधी हत्या मामले में तीनों मुजरिम को बड़ी राहत देते हुए उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है।