Home > Archived > जनमानस

जनमानस

युवराज क्या और बड़ा बनेंगे?


आगामी समय में होने वाले रंगारंग क्रिकेट आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह जिन्हें बैंगलौर चैलेन्जर्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस टीम के मालिक किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक उद्योपति विजय माल्या हैं। यह सर्वविदित है कि किंगफिशर एयरलाइन्स कम्पनी कर्ज के कारण और घाटे के कारण बंद पड़ी है। जिसके 2800 कर्मचारी पिछले कई महीनों से बिना तनख्वाह के बेहद परेशानियों का सामना करते हुए मुश्किलों का सामना कर गुजर वसर कर रहे हैं। अर्थात सवाल यह है कि विजय माल्या के पास आईपीएल में टीम के लिए 58 करोड़ रुपए हंै लेकिन 2800 कर्मचारियों के लिए वेतन देने को पैसे नहीं हैं? उन कर्मचारियों की एक माह की तनख्वाह 13 करोड़ रुपए है जो नहीं दिए जा रहे लेकिन एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए 14 करोड़ हैं और पूरी टीम की बोली के लिए रकम से चार माह का वेतन कर्मचारियों को मिल सकता था। विजय माल्या का यह रवैया कर्मचारियों को जले पर नमक छिड़कने जैसा है। परन्तु अब बारी है बड़े खिलाड़ी युवराज की कि वे पैसे को महत्व देते हैं या विजय माल्या से कर्मचारियों का वेतन बांटने की मांग को।

उदयभान रजक, ग्वालियर

Updated : 19 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top