'आप' को अंबानी से है ऐतराज, चंदे से नहीं

आप को अंबानी से है ऐतराज, चंदे से नहीं
X

नई दिल्ली | भले ही आम आदमी पार्टी को मुकेश अंबानी से परहेज हो, लेकिन उनसे मिले चंदे पर पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है। प्राकृतिक गैस के मुद्दे पर अंबानी पर एफआईआर करा चुके अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी मुकेश अंबानी के चंदा लेने को तैयार है। पार्टी के प्रमुख नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि उन्हें अंबानी से चंदा लेने से पहरेज नहीं है।
इतना ही नहीं अगर मुकेश अंबानी 9,99,999 रुपये तक यानि 10 लाख रुपये से कम चंदा देते हैं तो पार्टी बिना किसी जांच पड़ताल के इसे ले लेगी। उन्होंने कहा‌ कि पार्टी 10 लाख रुपये तक का चंदा बिना कोई जांच के स्वीकार करेगी। लेकिन अगर कोई 10 लाख से ज्यादा चंदा देगा तो पार्टी पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही चंदा स्वीकार करेगी।
जब योगेंद्र यादव से पूछा गया कि अगर ये चंदा मुकेश अंबानी देते हैं तो क्या पार्टी स्वीकार करेगी। इस पर उन्होंने कहा कि चंदा लेने में दिक्कत क्या है। योगेंद्र लोकसभा चुनावों के लिए मुंबई में अच्छे उम्मीदवारों की तलाश करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया।
हाल ही में दिल्ली में प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण मामले में केजरीवाल ने अंबानी को चोर तक कहा था। इसे लेकर उन्होंने अंबानी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई। जनलोकपाल बिल पेश न कर पाने के पीछे उन्होंने कांग्रेस-बीजेपी की मिलीभगत बताई और कहा कि मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से दोनों पार्टियां बिल का विरोध कर रही हैं।

Next Story