Home > Archived > राजीव गांधी हत्याकांड: तीनों आरोपियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली

राजीव गांधी हत्याकांड: तीनों आरोपियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली

राजीव गांधी हत्याकांड: तीनों आरोपियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली
X

नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने आज एक एतिहासिक फैसला देते हुए राजीव गांधी हत्याकांड में तीन आरोपियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है। प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए मुजरिमों को राहत दी। अब इन तीनों हत्यारों को फांसी नहीं उम्रकैद की सजा होगी। इन तीनों ही मुजरिमों ने दया याचिकाओं के निबटारे में विलंब के आधार पर मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने का अनुरोध किया था।
इन दोषियों के वकीलों ने केन्द्र की दलीलों का विरोध करते हुये कहा था कि दया याचिकाओं के निबटारे में अत्यधिक विलंब होने के कारण उन्हें काफी वेदना सहनी पड़ी है और इसलिए शीर्ष अदालत को इसमें हस्तक्षेप करके उनकी मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करना चाहिए।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने मई, 2012 में राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की मौत की सजा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर पुर्नविचार का निर्णय किया था। 

Updated : 18 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top