Home > Archived > यूपीए सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभाला : चिदंबरम

यूपीए सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभाला : चिदंबरम

यूपीए सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभाला : चिदंबरम
X

नई दिल्ली | वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संप्रग के आर्थिक प्रबंध के आलोचकों को खारिज करते हुये कहा कि इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को कठिन परिस्थितियों से उबारा है और इसे पुन: उच्च वृद्धि की राह पर स्थापित किया है।
चिदंबरम ने 2014-15 के अंतरिम बजट को लोकप्रियता हासिल करने की कवायद बताये जाने को भी खारिज किया और कहा कि सरकार अन्य देशों की तरह पिछले एक-दो साल से लगातार कोशिश कर रही है कि संकट के समय में स्थितियों को कैसे संभाला जाए।
उन्होंने कहा कि साफ बात यह है कि हम पिछले एक-दो साल से दुनिया की अन्य सरकारों की तरह ही एक तरह से बचाव के काम में लगे हुये हैं। मुझे यह कहते हुये तकलीफ होती है कि हम इसमें अकेले नहीं हैं।
चिदंबरम ने कहा कि हर वित्त मंत्री यही कह रहा है कि वह बचाव के काम में लगा हुआ है, इसलिए मैंने 2013 के बजट में जो किया और 2014 के अंतरिम बजट में जो प्रस्ताव मैंने किये हैं, उन्हें अर्थव्यवस्था को ऐसे समय आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर पुन: स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए, जबकि विश्व अर्थव्यवस्था की स्थिति नाजुक है। मुझे लगता है कि हम इस प्रयास में काफी कुछ कामयाब रहे हैं।

Updated : 18 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top