Home > Archived > युवराज सिंह बने आईपीएल-7 के सबसे महंगे खिलाड़ी

युवराज सिंह बने आईपीएल-7 के सबसे महंगे खिलाड़ी

युवराज सिंह बने आईपीएल-7 के सबसे महंगे खिलाड़ी
X

बेंगलुरू। इंडियन क्रिकेट लीग के सातवें संस्करण के लिए आज शुरू हुए नीलामी में बल्लेबाजों में युवराज सिंह व दिनेश कार्तिक और गेंदबाजों में मिचेल जॉनसन सबसे महंगे बिके। रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने पहले दौर के नीलामी में जहां युवराज को 14 करोड़ रूपये में खरीदा वहीं आस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन को प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.5 करोड़ में खरीदा।
आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रहे जिनपर दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.5 करोड़ का दांव लगाया। विदेशी खिलाड़ियों में इंगलैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं जिन्हें देल्ही डेयरडेविल्स ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा।
भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ रूपये में, दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर जाक कैलिस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5.5 करोड़ रूपये में, रोबिन उथप्पा को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 करोड़ रूपये में खरीदा, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4.5 करोड़ रूपये, भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.25 करोड़ रूपये में और आरोन फिंच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रूपये में खरीदा।
किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोलकाता नाइटराइडर्स की सह मालिक जूही चावला, व्यवसायी विजय माल्या, मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले नीलामी में मौजूद रहे।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रास टेलर ऐसे बल्लेबाज रहे जिन पर किसी टीम ने भरोसा नहीं दिखाया, वहीं अबूझ स्पिनर रहे अजंता मेंडिस के साथ-साथ नाथन मैकलम और मुरली कार्तिक को किसी ने नहीं खरीदा। जो हैरत भरा रहा। आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड और बल्लेबाज डेविड हस्सी के साथ भी यही हुआ। नीलामी में सभी राउंड पूरे होने के बाद इन खिलाड़ियों की दोबारा बोली लगायी जायेगी।
आईपीएल के सातवें संस्करण में विभिन्न टीमों का हिस्सा बने खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
- सनराइजर्स हैदराबाद ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर को 5.5 करोड़ रूपये में खरीदा
- भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को 1.9 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा
- न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर को किसी ने नहीं खरीदा
- एक बार फिर जहीर खान मुंबई इंडियंस से खेलते नजर आएंगे. 2.60 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली
- कोलकाता नाइट राइडर्स के हुए रॉबिन उथप्पा. 5 करोड़ रुपये रही आखिरी बोली
-1 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले विकेटकीपर, बैट्समैन पार्थिव पटेल को आरबीसी ने खरीदा
-2.4 करोड़ रुपये में रुपये में रॉयल चैलेंजर्स के हुए एल्बी मॉर्केल
-साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.50 करोड़ में खरीदा.
-किंग्स इलेवन पंजाब ने शॉन मार्श को 2.2 करोड़ रूपये में खरीदा
-कभी सबसे मंहगे खिलाड़ी के रूप में बिकने वाले यूसुफ पठान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.25 करोड़ रूपये में खरीदा.
- श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को किसी ने नहीं खरीदा
-बांग्लादेश के हरफनमौला शकिब उल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.8 करोड़ रूपये में खरीदा
गेंदबाज-
- भारतीय टीम के फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार को 4.25 करोड़ रुपये में सन राइजर्स हैदराबाद ने खरीदा
-1 करोड़ बेस प्राइस वाले मोहम्मद शामी 4.25 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स के हुए
-50 लाख बेस प्राइस वाले पीयूष चावला को 4.25 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
- 2 करोड़ बेस प्राइस वाले फास्ट बॉलर मिशेल स्टार्क को 5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा
-अशोक डिंडा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ में खरीदा
- वेस्ट इंडीज के फास्ट बॉलर रवि रामपॉल 90 लाख रुपये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा
-प्रवीण कुमार को किसी ने नहीं खरीदा
- फास्ट बॉलर विनय कुमार को 2.80 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा
-मोर्नी मॉर्केल अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे, 2.80 करोड़ रुपये में बिके
- स्पिनर प्रज्ञान ओझा को 3.25 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने वापस रखा
- अबूझ स्पिनर रहे अजंता मेंडिस के साथ-साथ नाथन मैकलम और मुरली कार्तिक को किसी ने नहीं खरीदा
-50 लाख रुपये बेस प्राइस वाले राहुल शर्मा को 1.90 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा
- मुथैया मुरलीधरन को 1 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा।
महेला जयवर्धने, रॉस टेलर, मैथ्यू वाडे, नमन ओझा, कुसल जनिथ परेरा, डेविड हसी, एंजलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, प्रवीण कुमार, अजंता मेंडिस, मुरली कार्तिक, नाथन मैकुलम, रॉबिन पीटरसन, कैमरून व्हाइट, डेरेन ब्रावो, एलेक्स हेल्स, मार्लन सैमुअल्स, एस.बद्रीनाथ, इयान बेल, तमीम इकबाल, मार्टिन गुप्टिल, लेंडल सिमंस, टिम पेनी, कुशल सिल्वा, आंद्रे फ्लेचर, डेन विलास, दिनेश रामदीन, प्रसन्ना जयवर्धने, जॉनसन चा‌र्ल्स, ल्यूक रोंची और क्रेग कीसवीटर को किसी ने नहीं खरीदा (ये खिलाड़ी कल फिर हो सकते हैं नीलामी का हिस्सा)।

Updated : 12 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top