Home > Archived > राष्ट्रपति की केजरीवाल को नसीहत, संविधान के दायरे में बने कानून

राष्ट्रपति की केजरीवाल को नसीहत, संविधान के दायरे में बने कानून

राष्ट्रपति की केजरीवाल को नसीहत, संविधान के दायरे में बने कानून
X

नई दिल्ली। जनलोकपाल बिल को लेकर अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नसीहत दी है। संसद में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा, कानून बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को संसद की शुचिता का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा, संविधान का पालन करना हर पार्टी का नैतिक दायित्व है। कोई भी कानून संविधान के दायरे में ही बनना चाहिए।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, मुख्‍यमंत्री मुहल्ले की राजनीति कर रहे हैं। इधर दिल्‍ली कांग्रेस के अध्‍यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि केजरीवाल को जिम्‍मेदारियों से भागने की आदत है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने कहा है कि अगर जनलोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो वह इस्तीफा दे देंगे।

Updated : 10 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top