Home > Archived > जनमानस

जनमानस

सिख भावनाओं के निरादर में

गुरु गोविन्दसिंह की राष्ट्र त्याग में सेवा और बलिदान का कोई सानी नहीं है। परन्तु नीतीश कुमार उनके दर्शन पर सिर को ढकने की आदर भावना का उल्लंघन करते हुए बड़े मजे से ढीठता दिखाते हैं। इसी प्रकार ऑपरेशन ब्लूस्टार से संबंधित ब्रिटिश सांसदों के खुलासे ने कांग्रेस की कलई खोल दी है। नरेन्द्र मोदी की जासूसी पर जांच बैठाने वाली कांग्रेस देश के खिलाफ तमाम गुप्त षड्यंत्रों को दफन करने के अपराध में रंगी हुई है। सीधे को उल्टा और उल्टे को सीधा दिखाने की माहिर कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी की छवि को कलुषित करने में लगी रहती है और अपनी छवि का उसे ख्याल नहीं है। ब्लूस्टार में इंदिरा द्वारा थैचर की मदद नि:संदेह सिख भावनाओं के लिए गहरा आघात है। आतंकी दाऊद इब्राहिम की सिफारिश में गृहमंत्री शिंदे का व्यवहार कांग्रेस के साजिशी चरित्र का ही खुलासा है। सिख समाज भारत का ऐसा समाज है जिसकी मेहनत और लगन की दुनिया कायल है। थैचर और इंदिरा की मिली भगत यदि यथार्थ है तब ऐसे संवेदनशील मामलों पर सोये भूत को जगाने और गढ़े मुर्दों को उकसाने में बेहद सुरक्षा की जरुरत है।

हरिओम जोशी, भिण्ड

Updated : 1 Feb 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top