जम्मू -कश्मीर में 16 सीट और झारखंड में 17 सीट के तीसरे चरण का मतदान
X
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान शुरू हो गया। वही झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 17 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान शुरू हो गया। दोनों राज्य में पांच चरणों में मतदान होना है। तीसरे चरण के मतदान में बारामूला, बड़गाम और पुलवामा जिलों में 13 लाख से अधिक मतदाता 1,781 मतदान केंद्रों पर अपनेमताधिकार का प्रयोग कर 138 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक चलेगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, चौधरी ताज मोहिउद्दीन, गुलाम हसन मीर, अब्दुल रहीम राथर और अहमद दार इस चरण के मुख्य उम्मीदवार हैं।
राज्य में 5 दिसंबर को हुए आतंकवादी हमलों के बाद एतिहयात स्वरूप शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 500 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। 5 दिसंबर के आतंकवादी हमलों में 21 लोगों की मौत हो गई थी।
झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार सुबह तीसरे चरण के तहत मतदान शुरू हो गया।
तीसरे चरण के मतदान में 289 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिनके भाग्य का फैसला 50 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। मतदाताओं में 23.5 लाख महिलाएं हैं और 5,865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
राज्य में मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान 15 सीटों पर अपराह्न् तीन बजे तक चलेगा, जबकि दो सीटों पर शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अन्नपूर्णा देवी, कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जय प्रकाश भाई पटेल इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
गौरतलब है कि, विधानसभा चुनावों के दूसरे दौर में भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में औसतन 71 प्रतिशत और झारखंड में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था ।