आधी-अधूरी सरकार नहीं पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए : मोदी

रांची | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद में रैली को दौरान बीजेपी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की और कहा कि कहा कि मैदान में जगह हो न हो मेरे दिल आपके लिये बहुत जगह है । उन्होंने कहा कि इस चुनाव में झारखंड मे बीजेपी को भारी बहुमत से आप विजयी बनाने वाले हो और मै आपको एडवांस मे बघाई देता हूं । लोकसभा चुनाव की भी मैं आपको बघाई देता हूं । पिछले 30 साल से यहां पर मिली जुली सरकारें चलती थी और 30 साल के बाद दिल्ली मे बीजेपी की बहुमत से सरकार बनी है इसमे झारंखड़ का बहुत बडा योगदान है । देश को अस्थिरता से मुक्त करने के लिये झारखंड की जनता का घन्यवाद देता हूं।
मोदी ने कहा कि जब मिली-जुली सरकार बनती है तो सत्ता की डोर ठेकेदारों के हाथ मे चली जाती है और ठेकेदार सरकार का क्या हाल करते है, ये सब जानते है। आज झारंखड को स्थिर सरकार की जरूरत है। 14 साल तक झारंखड मे कोई विकास नहीं हुआ है। 14 से 18 साल झारंखड के विकास का अहम वर्ष है और इन पांच सालों मे झारंखड की नीव मजबूत करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि मै आपसे इस बार ये अपील करने आया हूं कि आप आधी अधूरी सरकार मत बनाईये। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाईये।
मोदी ने कहा कि हमें देश की स्थिति को बदलना है, झारंखड के लोग काले हीरे पर बैठे है और इसे चमकना चाहिये । मोदी इसे चमकाने के लिये तैयार है मगर मोदी को एक बार मौका देने की जरूरत है। कोल घोटाले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय को राज्य की भलाई के लिये इस इस्तेमाल किया है और कोयले की नई नीति से झारखंड का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सारी नीतिया जनता की इच्छाओं को लेकर आगे बढ रही है और दिल्ली मे काम करने वाली सरकार बैठी है। सरकार गरीबों के लिये होनी चाहिये । झारंखड मे अच्छे अस्पताल नही है। हमारे देश में काग्रेस ने गरीबी हटाने की बात कही मगर कुछ नहीं हुआ औऱ 60 साल तक गरीबी रही। आज गरीब का खाता बैंक मे मुफ्त खुल रहा है। जनता ने बैंकों मे 7 हजार करोड रूपये जमा कराये है। झारंखड मे मजबूरन नौजवान घर छोडकर जाने को मजबूर है और इसलिये हमने मेक इन इंडिया का जाल फैलाया है। ताकि वो अपना घर छोडकर नही जाये। झारंखड मे प्रकितिक संपदा के भंडार पड़े है मगर इसके बावजूद यहां लोग गरीब है । देश के पूर्वी इलाके को मजबूत करना है तो बीजेपी को लाना होगा। मुझे पूरब को पशिचम की तरह ताकतवर बनाना है।