राजनाथ बोले, दिल्ली रेप केस शर्मनाक घटना

X
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की रात एक महिला के साथ कैब में रेप के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना समाज पर एक धब्बा है और इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना नहीं हो सकती। हम इन घटनाओं से काफी दुखी हैं। कड़े कदम उठाने की जरूरत है। गौर हो कि अमेरिकी कंपनी उबेर टैक्सी के 32 वर्षीय कैब चालक एक बार पहले भी रेप के मामले में जेल जा चुका है। शिवकुमार यादव पहले भी अपराधी रह चुका है और उसे रविवार को मथुरा से गिरफ्तार किया गया। मंत्री ने कहा कि मौजूदा कानूनों को और असरदार तरीके से लागू किये जाने की जरूरत है तथा समाज में धारणा में बदलाव होना चाहिए।
Next Story
