बंदरों से नागरिक परेशान

मुरैना/जौरा। नगर में आवारा बंदरों का खौफ, आतंक बढ़ता ही जा रहा है। नगर के गली, मोहल्लों में तीन-चार माह से बंदरों का आतंक नागरिकों, महिलाओं, बच्चों को परेशान किए हुए है। उक्त बंदर घरों में घुसकर सामान ले जाते हैं, घरेलू सामग्री की तोडफ़ोड़ के बाद नागरिकों, महिलाओं, बच्चों पर हमला भी कर देते हैं। जिससे वह घायल हो जाते हैं। नागरिकों द्वारा तीन चार माह से आवारा बंदरों को पकडऩे की मांग नगर परिषद के कर्ताधर्ताओं से की है, लेकिन सुनवाई आज तक नहीं हुई है।


Next Story