इराक : सिलसिलेवार हमले में 33 की मौत, कई घायल

किरकुक। इराक के किरकुक शहर में एक बड़े हमले में 18 लोगों की मौत हो गई, वही दूसरी ओर बगदाद के शिया जिलों को निशाना बनाकर किए गए कार बम धमाके में 15 लोग मारे गए। किरकुक के पुलिस कर्नल ने बताया कि जहां विस्फोट हुआ यह व्यस्त सड़क है जहां पर होटल और दुकानें हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने के लिए आत्मघाती कार बम का इस्तेमाल किया गया है। विस्फोट का निशाना दाउदा नाम का एक कैफे था जो मुख्य रूप शोरजाह के उत्तरी कुर्दिश के पड़ोस में स्थित है। किरकुक प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि विस्फोट में करीब 18 लोग मारे गए हैं जबकि 22 जख्मी हुए हैं। राजधानी बगदाद में विस्फोटकों से लदी दो कारों में सद्र सिटी के उत्तरी जिले के विभिन्न हिस्सों में धमाका हुआ। सूत्रों के अनुसार एक विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 25 घायल हुए हैं और जबकि दूसरे विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए हैं जबकि 22 जख्मी हुए हैं।

Next Story