बंद मिले विद्यालय प्रधान अध्यापकों को नोटिस

मुरैना। अम्बाह विकास खण्ड के लालजीत के पुरा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष गुप्ता ने लालजीत का पुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। दोनों स्कूल बंद मिले जिनके प्रधान अध्यापकों एवं एक अन्य अध्यापक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार श्री गुप्ता जिला परियोजन समन्वयक महेश सिंह तोमर के साथ मंगलवार को अचानक अम्बाह विकास खण्ड के लालजीत के पुरा पहुंचे जहां पर माध्यमिक एवं प्राथमिक दोनों शासकीय विद्यालय बंद मिले। श्री गुप्ता ने तत्काल परियोजन समन्वयक को शामावि के प्रधानाध्यापक मथुराप्रसाद शर्मा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशन चंद सिकरवार एवं कमल किशोर शर्मा सहायक अध्यापक के विरूद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही किये जाने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी किये हैं।
Next Story